-: छात्रवृति लाभार्थीयो हेतु विशेष निर्देश :- महाविद्यालय में अध्यनरत प्रत्येक विद्यार्थी आवेदन से पूर्ण निम्न दिशानिर्देश का अवलोकन आवश्यक रूप से कर इसकी पालना सुनिश्चित करे :- 1. प्रत्येक विद्यार्थी को पात्रता अनुसार राज्य अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित केवल एक छात्रवृति योजना का लाभ ले सकता है I 2. एक से अधिक योजना...
InstructionsScholarshipSpecial Instruction for Scholarship Beneficiaries (for benifit of only single scholarship)
-: छात्रवृति लाभार्थीयो हेतु विशेष निर्देश :-
महाविद्यालय में अध्यनरत प्रत्येक विद्यार्थी आवेदन से पूर्ण निम्न दिशानिर्देश का अवलोकन आवश्यक रूप से कर इसकी पालना सुनिश्चित करे :-
1. प्रत्येक विद्यार्थी को पात्रता अनुसार राज्य अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित केवल एक छात्रवृति योजना का लाभ ले सकता है I
2. एक से अधिक योजना हेतु आवेदन किये जाने पर व महाविद्यालय द्वारा आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा जिसे हेतु विद्यार्थी स्वयं उत्तरदायी होगा I
3. आवेदक द्वारा आवेदन पश्चात महाविद्यालय अथवा जिला स्तर पर लगाये गए ऑब्जेक्शन को तुरंत प्रभाव से दस्तावेज पूर्ति कर सबमिट करना अनिवार्य होगा एसा नहीं किये जाने के कारण फॉर्म ऑटो रिजेक्ट होने की स्तिथि में आवेदक विद्यार्थी स्वयं उत्तरदायी होगा I