NAAC Accredited 'B++' College

Student Support Services Web Portal (SSS-WP)

Apex College (Autonomous), Makrana
Notifications
Notice Dt. 09-04-2025 regarding clearing objections for Post-Matric Scholarship Scheme (2024-25) Applications

दिनांक :- 9 अप्रैल 2025

-:: आवश्यक सुचना ::-

संदर्भ: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना (2024-25) के आवेदनों पर ऑब्जेक्शन क्लियर करने के संबंध में सूचना ।

सम्बंधित समस्त को सूचित किया जाता है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना (2024-25) के आवेदनों पर ऑब्जेक्शन क्लियर करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इसके पश्चात पोर्टल पर ऑब्जेक्शन क्लियर करना संभव नहीं होगा।

अतः आपको सूचित किया जाता है कि अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से प्राप्त ऑब्जेक्शन को शीघ्र ही क्लियर करें और उसे महाविद्यालय में सबमिट करें

यदि इस प्रक्रिया में आपको किसी प्रकार की सहायता या परामर्श की आवश्यकता हो, तो कृपया कार्यालय समय में महाविद्यालय से संपर्क करें ।

नोट:-  यदि निर्धारित तिथि तक कोई विद्यार्थी अपना ऑब्जेक्शन क्लियर नहीं करता है, तो वह योजना के लाभ से वंचित हो सकता है, और इसके लिए विद्यार्थी स्वयं उत्तरदायी होगा।

संपर्क विवरण:

कार्यालय समय: 9.00 AM – 3.00 PM (Except Sunday & Public Holidays)

प्राचार्य,

अपेक्स कॉलेज मकराना